नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| गूगल के भारतवंशी मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई घरेलू प्रौद्योगिकी बाजार से जुड़े लोगों को बुधवार को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि उनका ध्यान छोटे और मध्यम कारोबारियों पर होगा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय सूचना प्रसारण रविशंकर प्रसाद भी इस समारोह में पिचाई और गूगल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शामिल होंगे।
बयान में कहा गया, "गूगल में हम व्यावसायिक साझेदारों को डिजिटल शक्ति के माध्यम से तेजी से विकास में मदद पहुंचाने को लेकर उत्साहित हैं।"हाल ही में सात भारतीय स्टार्टअप गूगल के 'लांचपैड एक्सीलेटर' के तीसरे बैच में शामिल हुए। यह एक प्लेटफार्म है जो गूगल के संरक्षक और विशेषज्ञों को स्टार्टअप की मदद करने के लिए जोड़ता है। इसमें भारत के अलावा अन्य देशों के स्टार्टअप भी शामिल है।पिछले एक साल में इस कार्यक्रम में 13 भारतीय स्टार्टअप शामिल हुए हैं।पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री ली है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को वे इस संस्थान का दौरा करेंगे।संस्थान के निदेशक पी.पी. चक्रवर्ती ने पिछले हफ्ते कहा था, "गूगल के सीइओ और आईआईटी-खड़गपुर प्रतिष्ठित पूर्व छात्र सुंदर पिचाई ने जनवरी 2017 में परिसर का दौरा करने की इच्छा जाहिर की है।"पिचाई ने 1993 में आईआईटी-खड़गपुर से धातु और सामग्री इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी।--आईएएनएस
|
Comments: