नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में शीर्ष पदों पर नियुक्ति के लिए पदाधिकारियों के नाम सुझाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता फली नरीमन की जगह जाने माने वकील अनिल दीवान को नियुक्त किया। सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए क्रिकेट सुधारों पर सुधार देने के लिए गठित लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू न करने को लेकर अड़ियल रुख अपनाए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीअई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त कर दिया।
शीर्ष अदालत ने बीसीसीआई के संचालन की अंतरिम व्यवस्था करने के साथ-साथ एमिकस क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम और नरीमन को बीसीसीआई के शीर्ष पदों के लिए अधिकारियों के नामों का सुझाव देने के लिए कहा था।लेकिन नरीमन ने इसमें रूचि न दिखाते हुए अपना नाम वापस ले लिया और दीवान के नाम की संस्तुति की, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने दीवान की नियुक्ति कर दी।शीर्ष अदालत ने बोर्ड संचालक के नामों के सुझाव के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।सर्वोच्च अदालत ने यह भी स्पष्ट किया है कि क्रिकेट प्रशासक सिर्फ लगातार नौ वर्ष तक पद पर बने रह सकेंगे। इसमें बीसीसीआई के अलावा संबद्ध राज्य संघों में बिताए गए कार्यकाल का समय भी शामिल होगा।--आईएएनएस
|
Comments: