शिलांग, 3 जनवरी (आईएएनएस)| देश की आधिकारिक फुटबाल लीग टूर्नामेंट आई-लीग के क्लब शिलांग लाजोंग ने आगामी सत्र के लिए तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ करार कर किया है। क्लब ने मंगलवार को रोमानिया के डिफेंडर डैन गेलु इग्नाट, जापान के मिडफील्डर युटा किनोवाकी और कैमरून के स्ट्राइकर असेर पिआरिक डिपांडा के साथ करार करने की पुष्टि की है।
क्लब ने ब्राजील के फॉरवर्ड फाबियो पेना हेनरिक को भी आगामी सत्र के लिए अपने क्लब में बनाए रखा है।इग्नाट का यह भारत में पहला सत्र होगा जबकि किनोवाकी ने पिछला सत्र आईजोल एफसी के साथ बिताया था। डिपांडा डीएसके शिवाजियंस के साथ खेले थे।क्लब के मुख्य कोच थांगबोई सिंगतो ने एक बयान में कहा, "डैन एक पेशेवर खिलाड़ी हैं जिनके पास कई लीग टूर्नामेंटों में खेलने का अनुभव है। हमें रक्षापंक्ति में नेतृत्व क्षमता की जरूरत है और यही डैन टीम में लेकर आएंगे।"उन्होंने कहा, "युटा आई-लीग के पिछले सत्र के शानदार स्ट्राइकरों में से एक थे। उनके उसी प्रदर्शन को देखते हुए उनको क्लब में युवा और प्रतिभशाली मिडफील्डरों का नेतृत्व करने के लिए टीम में शामिल किया गया है।"कोच ने कहा, "डिपांडा ने आई-लीग के पिछले सत्र में सात गोल किए हैं और वह टीम में और ज्यादा गोल करने की उम्मीद के साथ आए हैं। हमें उम्मीद है कि वह इस सत्र में अपने प्रदर्शन को बेहतर करेंगे।"आई-लीग की शुरुआत लाजोंग और बेंगलुरू एफसी के बीच बेंगलुरू में सात जनवरी को होने वाले मैच से होगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: