विशाखापत्तनम, 3 जनवरी (आईएएनएस)| प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश सरकार से आंध्र के उत्तरी तटीय जिले श्रीकाकुलम के उड्डनम क्षेत्र में फैली गुर्दे से जुड़ी बीमारियों की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाने की मांग की है और इसके लिए सरकार को अगले 48 घंटे का समय दिया है। पवन ने इलाके का दौरा किया और महिलाओं और बच्चों सहित मरीजों के साथ बातचीत की। उनकी बदहाल दशा को देखकर उन्होंने राज्य सरकार से पूछा कि बताएं कि अगले 48 घंटे के अंदर पीड़ितों की सहायता के लिए वह कौन से कदम उठाने जा रही है।
पवन ने कहा कि पार्टी ने समस्याओं की जानकारी के लिए एक समिति का गठन किया था और वह मुख्यमंत्री से समिति की रिपोर्ट के साथ 15 दिनों में मिलेंगे।अभिनेता ने कहा कि यदि सरकार और जन प्रतिनिधि प्रतिक्रिया देने में असफल रहते हैं तो जन सेना इस मुद्दे पर जन आंदोलन शुरू करेगी।उन्होंने कहा कि एक इलाके में गुर्दे की बीमारियों से बड़ी संख्या में लोगों के मरने के बावजूद सरकारें इस मुद्दे पर ध्यान देने में नाकाम रही हैं।पवन ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में धन है, इसे उड्डनम की गंभीर समस्या को हल करने में खर्च किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की सरकार को कम से कम 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करनी चाहिए।पवन अपने ट्वीट के बाद इलाके के दौरे पर गए थे। एक दिन पहले उन्होंने ट्वीट में कहा था कि बीते दो दशकों से इलाके में गुर्दे की गंभीर बीमारी से सभी आयु वर्ग के 20,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।--आईएएनएस
|
Comments: