नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी की प्रदेश चुनाव कमेटी को मंजूरी दी। राज्य में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को इस कमेटी का अध्यक्ष, जबकि निर्मल खत्री को उपाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी की 36 सदस्यीय प्रदेश चुनाव कमेटी में सदस्य के रूप में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर, राज्य के नेता संजय सिंह, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, पी.एल.पुनिया तथा श्रीप्रकाश जायसवाल शामिल हैं।
पार्टी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान जारी कर कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश में प्रदेश चुनाव कमेटी को मंजूरी दी है।"उत्तर प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।--आईएएनएस
|
Comments: