बेंगलुरु, 3 जनवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक के ेसहकारिता एवं चीनी मंत्री एच.एस. महादेव प्रसाद का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रसाद चिकमगलुरु के निकट एक रिसॉर्ट में रुके थे। प्रसाद 58 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी गीता और पुत्र गणेश प्रसाद हैं।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "प्रसाद मंगलवार को एक सहकारी समिति की स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार की शाम को चिकमगलुरु पहुंचे थे। जब वह सुबह 8 बजे तक नहीं जगे, तो अतिथि गृह में एक चिकित्सक को बुलाया गया जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"राज्य सरकार ने मंगलवार को सभी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और बैंकों में सार्वजनिक अवकाश और तीन दिन का शोक घोषित किया है।प्रसाद बेंगलुरु से करीब 250 किमी दूर गुंडुलपेट से विधायक थे। प्रसाद लगातार पांचवी बार कांग्रेस के टिकट पर मई 2013 में चुने गए थे।--आईएएनएस
|
Comments: