लंदन, 3 जनवरी (आईएएनएस)| सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ते हुए एक ब्रिटिश नागरिक मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ब्रिटेन के पश्चिमी ससेक्स के चिचेस्टर के रायन लॉक (20) अगस्त 2016 में कुर्दिश बलों (जिसे वाईपीजी के नाम से भी जाना जाता है) में शामिल हुए थे।
वाईपीजी ने बीबीसी से कहा कि वह सीरियाई शहर रक्का को आईएस से छुड़ाने की लड़ाई के दौरान 21 दिसंबर को जेबर गांव में मारे गए।संगठन ने लॉक के परिवार को भेजे पत्र में संवेदन व्यक्त करते हुए कहा कि "उनकी मौत से हमें गहरा सदमा पहुंचा है।"परिवार ने बताया कि लॉक शेफ थे, जिनका कोई सैन्य अनुभव नहीं था और 'वह बहुत ही प्यारे और देखभाल करने वाले लड़के थे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: