नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जांच के लिए आई एक उम्रदराज महिला को एक अज्ञात व्यक्ति ने दोस्ती कर धोखे से नशे का शिकार बना कर लूट लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी व्यक्ति पीड़ित महिला के जेवर, नकदी और अन्य सामान लेकर भाग गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई, लेकिन पुलिस में यह मामला मंगलवार को दर्ज कराया गया, जब उस महिला को होश आया।पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान रेखा रानी (58) के रूप में हुई है और नार्थ एवेन्यू क्षेत्र के बुद्ध विहार फेज-1 की रहने वाली है। रानी ओपीडी में एक डॉक्टर से मिलने आई थी जो इसी अस्पताल में पिछले तीन महीने से उसका इलाज कर रहा था।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला से यह कहकर जान-पहचान बढ़ाई थी कि वह उसे जानता है और उसके घर भी कई बार आया है।अधिकारी ने बताया, "इस घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे आज (मंगलवार)को होश आया और उसने पुलिस और अस्पताल कर्मीयों को अपने साथ हुई घटना का जानकारी दी। हमने मामला दर्ज कर लिया है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।"--आईएएनएस
|
Comments: