नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से 55 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि छह रद्द हो गई हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 22 रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है जबकि बुधवार के लिए दो रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं।
जिन रेलगाड़ियों को मंगलवार को रद्द किया गया है उनमें नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा मेल, जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस और वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हैं।वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस और नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: