नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी पर्यटक से बीते साल सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार चार में से एक आरोपी ने मंगलवार को अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली। आरोपी विवेक ने अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली, जिसे उसने महानगर दंडाधिकारी सतवीर सिंह लांबा की अदालत में दाखिल किया था। आरोपी उस होटल का कर्मचारी है, जहां वारदात को अंजाम दिया गया था।
अदालत के सूत्रों ने कहा कि आरोपी द्वारा सत्र अदालत के समक्ष जमानत अर्जी दाखिल करने की संभावना है।मामले में आरोपी अनिरुद्ध सिंह, ओमप्रकाश, मकसूद तथा विवेक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा दिसंबर 2016 में विभिन्न शहरों में छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।अनिरुद्ध नेपाल का पर्यटक गाइड है, जबकि ओमप्रकाश ड्राइवर, मकसूद हेल्पर तथा विवेक होटल में सहायक का काम करता है।पीड़िता के अमेरिका से यहां आने के बाद पिछले महीने पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया था। उसने शिकायत की थी कि उसके साथ अप्रैल 2016 में एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।--आईएएनएस
|
Comments: