रांची, 3 जनवरी (आईएएनएस)| झारखंड सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पिछले वर्ष 16 दिसम्बर को इंजीनियरिंग की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने की घटना की जांच करने का आदेश दिया है। सरकार के एक बयान में कहा गया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि पीड़िता के परिवार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।
इंजीनियरिंग की एक 19 वर्षीया छात्रा को सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डाला गया था। उस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।रांची पुलिस ने इस भयावह घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की इस घटना से जुड़ी कोई सूचना देने वाले के लिए एक लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की हुई है।फोरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है सबूत आग में जलकर नष्ट हो गए और यदि कुछ रहे भी होंगे तो आग की लपटों को बुझाने में वे खत्म हो गए होंगे।रांची पुलिस को मामला सुलझाने में नाकामी को लेकर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है।--आईएएनएस
|
Comments: