कोलकाता, 3 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को रोज वैली चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें सीबीआई ने समन जारी किया था, जिसके बाद एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, घोटाले में कथित भूमिका को लेकर सांसद को पूछताछ के लिए यह तीसरा समन भेजा गया था।--आईएएनएस
|
Comments: