यह हेलीकॉप्टर अमाजोनास में प्यूटरे अयाचुचो से ला एस्मेराल्डा के बीच उड़ रहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
स्थानीय गवर्नर लिबोरियो गुआरूला ने यूनियो रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा, "हेलीकॉप्टर ला एस्मेराल्डा में है और ऐसा माना जा रहा हैकि यह रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।"गुआरूल ने कहा कि इसमें सवार 13 यात्री सवार थे जिसमें से आठ सैनिक और पांच नागरिक लापता हैं।लापता लोगों की तलाश जारी है।उन्होंने कहा, "हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह रास्ते में ही हुआ है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: