इस्तांबुल, 3 जनवरी (आईएएनएस)| तुर्की पुलिस ने इंस्ताबुल के नाइट क्लब में हमला करने वाले की पत्नी को हिरासत में लिया है। हमलावर 39 लोगों की हत्या के बाद से फरार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बंदूकधारी किर्गिस्तान से 29 नवंबर को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तुर्की आया था। उसकी पत्नी को कोन्या शहर से हिरासत में लिया गया।
हमलावर की पत्नी ने पुलिस से कहा कि उसे टेलीविजन रिपोर्ट से हमले का पता चला और उसे अपने पति के इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमदर्द होने की कोई जानकारी नहीं है।आईएस ने रीना नाइटक्लब पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में बंदूकधारी ने नया साल मना रहे 600 लोगों पर गोलीबारी कर दी थी।इस हमले में 69 लोग घायल हुए हैं।तुर्की के उप प्रधानमंत्री नुमान कुर्तुलमुस ने सोमवार को कहा कि पुलिस को हमलावर की उंगलियों के निशान और विवरण मिल गए हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्द हमलावर की पहचान कर लेंगे और 'उसके पीछे की ताकत' का खुलासा करेंगे।हमले में संदिग्ध रूप से जुड़े होने को लेकर 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: