ढाका, 3 जनवरी (आईएएनएस)| बांग्लादेश के ढाका में मंगलवार सुबह एक बाजार में लगी आग को बुझाने के लिए नौसैनिकों की तैनाती की गई है। बाजार में आग लगने से लगभग 500 दुकानें जलकर खाक हो गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ढाका के गुलशन एन्क्लेव में आग लगने से दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इस बाजार में खाने का सामान, रसोई का सामान, कॉस्मेटिक, आभूषण, खिलौने, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान था।दमकलकर्मी के मुताबिक, आग लगने से दो मंजिला गुलशन डीसीसीआई बाजार का एक हिस्सा ढह गया। 22 दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया।हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।--आईएएनएस
|
Comments: