चेन्नई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री चिरंजीवी अभिनीत तेलुगू फिल्म 'कैदी नम्बर-150' इस साल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की पुष्टि मंगलवार को की गई। फिल्म के निर्माता राम चरण ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "हम 11 जनवरी को आ रहे हैं। मैं काफी घबराया हुआ हूं।"
वी.वी. विनायक निर्देशित फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कत्थी' की रीमेक है।इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा काजल अग्रवाल, तरुण अरोड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।इस फिल्म में आठ साल बाद मुख्य कलाकार के रूप में चिरंजीवी की वापसी हुई है।--आईएएनएस
|
Comments: