ऑकलैंड, 3 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने चोट से वापसी के बाद अच्छी शुरुआत करते हुए ऑकलैंड में जारी एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत हासिल की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना ने चोटिल होने के कारण चार माह तक कोर्ट से बाहर रहने के बाद वापसी की है।
उन्होंने पिछली बार सितम्बर में अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इसके बाद से ही उन्हें घुटने और कंधे में दर्द की शिकायत हुई थी।सेरेना ने एएसबी क्लासिक के पहले चरण के मुकाबले में फ्रांस की पॉलिने पार्मेटिएर को 6-3, 6-4 से मात दी। बारिश के कारण अपने नए साल के पहले मैच की शुरुआत के लिए सेरेना को थोड़ा इंतजार करना पड़ा।मैच के बाद सेरेना ने कहा, "आप हमेशा अपने पहले मैच के लिए थोड़ी घबराहट महसूस करते हैं, लेकिन मानसिक तौर पर मैं आश्वस्त थी कि किस तरह फार्म में वापसी करनी है।"सेरेना ने हाल ही में सोशल नेटवर्किं ग साइट रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहेनियन के विवाह प्रस्ताव को स्वीकार करने की घोषणा की है।--आईएएनएस
|
|
Comments: