शेनझेन, 3 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहान्ना कोंटा ने चीन में जारी शेनझेन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की 10वीं वरीयाता प्राप्त खिलाड़ी कोंटा ने दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की वानिया किंग को 1-6, 6-3, 6-2 से मात दी।
इस टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी कोंटा ने मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी की थी और इस कारण उन्हें पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अच्छी वापसी करते हुए ब्रिटिश खिलाड़ी ने बाकी के दो सेट अपने नाम किए।टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कोंटा का मुकाबला क्रिस्टीना प्लिस्कोवा या काई चेन चांग में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।कोंटा ने इससे पहले शेनझेन ओपन के पहले चरण में खेले गए मुकाबले में कागा बुयुकाये को 6-2, 6-0 से मात देकर अपने नए साल का विजयी आगाज किया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: