नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को म्यांमार के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर म्यांमार सरकार और लोगों को बधाई दी। म्यांमार के लोगों और राष्ट्रपति यू हतिन क्याव को अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, "भारत और म्यांमार में लंबे समय से नजदीकी और मित्रवत संबंध रहे हैं।"
उन्होंने संदेश में कहा, "मैं अगस्त 2016 में आपकी भारत यात्रा को गर्मजोशी के साथ याद दिलाना चाहता हूं, जब हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों और संयुक्त रूप से अपना साझा हित वाले परस्पर संबंधों को मजबूत करने की समीक्षा की थी।"राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके प्रयासों को सफलता मिलेगी और दोनों देश अपने विकास लक्ष्यों को संभव बनाने में योगदान देंगे।म्यांमार को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से 4 जनवरी 1948 को स्वतंत्रता मिली थी और वह एक स्वतंत्र गणराज्य बना था।--आईएएनएस
|
|
Comments: