नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोबाइल आधारित भुगतान सेवा कंपनी 'पेटीएम के साथ हुए अपने समझौते' का खुलासा करने के लिए कहा। साथ ही आप ने कहा कि अभी तक सरकार ने खुद के किसी मोबाइल वॉलेट को क्यों नहीं बढ़ावा दिया है। आप ने यह भी सवाल किया कि 'पेटीएम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैलियों को प्रायोजित' क्यों कर रही है।
आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मोदी पहले पेटीएम के एक विज्ञापन में नजर आए और हाल में पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में भाजपा की राजनीतिक रैली को पेटीएम ने प्रायोजित किया।भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, "लोग जानना चाहते हैं कि चीनी निवेश वाली कंपनी पेटीएम के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने किस तरह का समझौैता किया है। पेटीएम प्रायोजित रैली में न केवल भाजपा नेता मौजूद थे, बल्कि उन्होंने कंपनी का प्रमोशन भी किया।"आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रिचा पांडेय ने कहा, "भाजपा की राजनीतिक रैलियों को पेटीएम क्यों प्रायोजित कर रही है? क्या पेटीएम जैसी कंपनियां मोदी के माध्यम से भाजपा का संचालन कर रही हैं?"पांडेय ने कहा, "अब तक किसी सरकारी मोबाइल वॉलेट को क्यों नही प्रमोट किया गया।"--आईएएनएस
|
Comments: