चंडीगढ़, 3 जनवरी (आईएएनएस)| संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ उठाने वाले मरीजों को पंजीयन शुल्क अदा करने की कोई जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह बात कही। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यहां मल्टी स्पेशियलिटी सरकारी अस्पतालों, मनीमाजरा, सेक्टर-22 और 45 के नागरिक अस्पतालों के साथ-साथ चिकित्सालयों के बाह्य विभाग में रोगियों के पंजीकरण मुफ्त होंगे।
स्वास्थ्य सेवा के निदेशक राकेश कश्यप ने कहा, "'नकद रहित शहर' परियोजना के मद्देनजर पंजीकरण को नि:शुल्क बनाया गया है।"अस्पतालों और चिकित्सालयों में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज कराने आते हैं।कश्यप ने कहा, "इस कदम से न केवल परियोजना को समर्थन मिलेगा, बल्कि मरीजों के समय भी बचेंगे जो अभी पंजीकरण कराने के लिए कतारों में खड़े होते हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: