हांगकांग, 3 जनवरी (आईएएनएस)| हांगकांग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोनाल्ड त्सांग याम-कुएन भ्रष्टाचार मामले में मंगलवार को अदालत में पेश हुए। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, मुकदमे की कार्यवाही शुरू होने से एक घंटे पहले ही सुबह करीब 8.15 बजे त्सांग उच्च न्यायालय के बाहर एक छोटे वैन से उतरते देखे गए। उनके साथ उनकी पत्नी सेलिना थीं।
पूर्व नेता ने उनके उपर लगे रिश्वत लेने के आरोप से इनकार किया है।उनके मामले की सुनवाई 20 दिनों तक चलेगी।सुनवाई के दौरान अदालत परिसर में किसी भी प्रदर्शनकारीया समर्थक की उपस्थिति की कोई खबर नहीं है।त्सांग साल 2005 से 2012 तक सत्तासीन थे।--आईएएनएस
|
Comments: