चेन्नई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता शक्ति वासुदेवन का कहना है कि उनके पिता और दिग्गज फिल्मकार पी. वासुदेवन अपनी समझ के अनुसार ही फिल्म बनाते हैं और इस कारण उनकी फिल्म लगातार हिट होती रही हैं। शक्ति ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पिता के शानदार करियर के पीछे सबसे बड़ा कारक तथ्य यह है कि वह जिस पर विश्वास करते हैं, वहीं फिल्में बनाते हैं।"
अभिनेता ने कहा कि उनके पिता फिल्म बनाते हुए किसी चीज की चिंता नहीं करते।शक्ति ने कहा, "मेरे पिता की पिछली तमिल फिल्म 'पुली वेशम' असफल रही। उन्होंने इसकी चिंता किए बगैर एक के बाद एक दो सफल कन्नड़ फिल्में- 'दृश्यम' और 'शिवालिंगा' की।"दिग्गज फिल्मकार के करियर की बेहतरीन फिल्मों में 'चिन्ना थाम्बी', 'मन्नान' और 'चंद्रमुखी' शामिल हैं।शक्ति ने अपने पिता के साथ आगामी तमिल फिल्म 'शिवालिंगा' में काम किया। यह कन्नड़ फिल्म 'शिवालिंगा' का ही तमिल संस्करण है।--आईएएनएस
|
Comments: