मास्को, 3 जनवरी (आईएएनएस)| सोच्ची शीतकालीन ओलम्पिक-2014 में हिस्सा लेने वाले रूस के खिलाड़ियों के डोपिंग नमूनों की फिर से जांच होगी और इसके परिणाम कुछ ही महीनों में सामने आ जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सदस्य जेरहार्ड हेबर्ग ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, हेबर्ग ने कहा कि नमूनों की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है।हेबर्ग ने सोमवार को चैनल एनआरके से कहा, "सोच्ची खेलों में हिस्सा लेने वाले रूस के सभी खिलाड़ियों के नमूनों की जांच के लिए हमने समिति का गठन कर दिया है। यह जल्दी होना चाहिए क्योंकि 2018 में पियेओंचांग में शीतकालीन ओलम्पिक खेल होने है और हर किसी को पता होना चाहिए की क्या हो रहा है।"उन्होंने कहा कि आईओसी के पास कुछ ही महीनों में परिणाम आ जाएंगे।बीते 23 दिसम्बर को आईओसी ने सोच्ची शीतकालीन ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले रूस के 28 खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी थी।विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की रिचार्ड मैक्लारेन की अध्यक्षता वाली स्वंतत्र समिति ने नौ दिसंबर को अपनी दूसरी रिपोर्ट पेश की जिसमें उसने बताया कि 30 खिलाड़ियों के नमूनों से छेड़छाड़ की गई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: