लॉस एंजेलिस, 3 जनवरी (आईएएनएस)| गायक सैम हंट ने अपनी प्रेमिका हैन्नाह ली फॉलर से सगाई कर ली है। सैम के प्रतिनिधि ने वेबासइट 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया कि सैम और हैन्नाह ने सगाई कर ली।
हालांकि, अभी तक इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।सैम ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर 'ड्रिकिंग टू मच' नाम से एक गाना जारी किया जिसमें उसने फॉलर को दोबारा पाने के बारे में बताया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: