श्रीनगर, 3 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आंतकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कहा यहां से करीब 40 किमी दूर मुरान चौक पर सहायक उप निरीक्षक पर गोली चलाई गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जाहिर तौर पर यह एक 'हिट एंड रन' हमला था। जवान को श्रीनगर के सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: