सियोल, 3 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि नवीनतम बर्ड फ्लू का प्रकोप लगभग नियंत्रण में है। इसकी वजह से नवबंर से पूरे देश में करीब 3 करोड़ से ज्यादा चिकन और अन्य पोल्ट्री को मारने को मजबूर होना पड़ा। सियोल में एक संवाददाता सम्मेलन में कार्यकारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ह्वांग क्यो-अन ने कहा, "बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों की संख्या गिरकर हर रोज एक या दो पर आ गई है, यह रोग के संचार पर नियंत्रण को दिखाता है।"
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कार्यकारी राष्ट्रपति ने आगाह किया है कि संक्रमण के खत्म किए जाने तक नियंत्रण उपायों को लगातार जारी रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा, "एवियन एंफ्लुएंजा को खत्म करने के लिए हमें अपने पूर्व के उपायों और अलग करने की गतिविधियों की मजबूत निगरानी, नियमों का पालन और प्रभावी इलाकों की गहनता से जांच जारी रखनी होगी।"ह्वांग ने देश के स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रवासी पक्षियों की वजह से अतिरिक्त प्रकोप की संभावना से सावधान रहने का आग्रह किया।कार्यकारी राष्ट्रपति के एक हफ्ते पहले गहन अभियान चलाने के आदेश के बाद अधिकारियों ने बर्ड फ्लू प्रभावित इलाकों की सभी पोल्ट्री को मार दिया और पूरे देश में पोल्ट्री फार्मो में अलग करने और नसबंदी जैसे उपायों को मजबूत करने का कार्य किया गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: