लॉस एंजेलिस, 3 जनवरी (आईएएनएस)| बिली लोर्ड ने दिग्गज हॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी मां कैरी फिशर और दादी डैबी रेनॉल्ड्स की मौत पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने प्रशंसकों को भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
वेबसाइट वेबशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, लोर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां फिशर और दादी रेनॉल्ड्स की तस्वीर साझा की।बिली ने तस्वीर के साथ लिखा, "पिछले सप्ताह से आपके प्रार्थना भरे पत्र और शुभकामनाएं मिली जिनसे मुझे हौसला मिला।"उन्होंने आगे कहा, "यह बयां करने को शब्द नहीं है कि मैं उन्हें कितना याद कर रही हूं।"फिशर (60) का 27 दिसंबर को निधन हो गया था जबकि उसके एक दिन बाद ही रेनॉल्ड्स (84) का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।--आईएएनएस
|
Comments: