ब्रसेल्स, 3 जनवरी (आईएएनएस)| बेल्जियम के मिडफील्डर एक्सेल वित्सेल ने चीन के क्लब तिआनजिन क्वानजियान के साथ अगले तीन सत्र के लिए करार की पुष्टि की है। तिआनजिन के साथ वित्सेल का यह करार पांच करोड़ यूरो (5.2 करोड़ डॉलर) में हुआ है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, जेनित सैंट पीटर्सबर्ग के लिए खेलने वाले वित्सेल ने इटली के समाचार पोर्टल 'टुटोस्पोर्ट' को दिए बयान में कहा कि यह उनके लिए काफी मुश्किल फैसला था, क्योंकि उनके पास इस प्रस्ताव के अलावा इटली सेरी-ए के चैम्पियन क्लब जुवेंतस का भी प्रस्ताव था।रूस में 27 वर्षीय खिलाड़ी वित्सेल का वेतन 30 लाख यूरो (32 लाख डॉलर) के करीब था, वहीं उन्हें चीनी क्लब की ओर से प्रतिवर्ष 1.6 करोड़ यूरो (1.67 करोड़ डॉलर) का भुगतान किया जाएगा।चीन के तिआनजिन क्लब के कोच इटली के पूर्व डिफेंडर और बालोन डी ओर विजेता खिलाड़ी फाबियो कैनावरो हैं।--आईएएनएस
|
Comments: