आसुनसियोन (पराग्वे), 3 जनवरी (आईएएनएस)| कतर के नासिर अल-अतियाह ने दुनिया की जटिलतम ऑफ रोड रेस डकार रैली की कार श्रेणी में पहले दौर में बढ़त हासिल कर ली है। टोयोटा में सवारी कर रहे दो बार के चैम्पियन अल-अतियाह ने सोमवार को पहले दौर में 38.5 किलोमीटर की रेस 25 मिनट 41 सेकेंड में पूरी की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अल-अतियाह के बाद लगातार तीन स्थानों पर स्पेन के चालकों ने कब्जा जमाया। अल-अतियाह से 24 सेकेंड पीछे जेवी पोंस दूसरे स्थान पर रहे।नौ बार विश्व रैली का खिताब जीतने वाले सेबास्टियन लोएब छठे स्थान पर रहे। पिछले साल यह खिताब जीतने वाले स्टीफन पिटरहैंसेल को 12वां स्थान हासिल हुआ। वह अल-अतियाह से एक मिनट 34 सेकेंड पीछे रहे।पहले दौर की रेस जीतने के बाद अल-अतियाह ने बताया कि उनके वाहन में आग लग गई थी।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "फिनिश लाइन से 12 किलोमीटर पहले मुझे और मेरे सह-चालक मैथ्यू को गाड़ी से धुआं उठने की गंध महसूस हुई। गाड़ी में थोड़ी आग लग गई थी।"उन्होंने कहा, "हमने रेस पूरी करने के लिए कार को थोड़ा धीमा कर लिया और रेस पूरी करने में कामयाब भी रहे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: