नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| पैनासोनिक इंडिया ने डिजिटल अभियान 'लीव योर ड्रीम्स' लॉन्च किया। इस अभियान की थीम लोगों के सपने पूरे करने के इर्द-गिर्द घूमती है और उन्हें पूरी दुनिया की यात्रा करने का अवसर प्रदान करती है। 'लीव योर ड्रीम्स' प्रतियोगिता छह विजेताओं को अपने पसंदीदा स्थान पर बिना किसी शुल्क के जाने का अवसर प्रदान करेगी। विजेताओं को पैनासोनिक स्मार्टफोन के साथ तीन रात एवं चार दिनों की ऑल एक्सपेंस पेड ट्रिप का उपहार मिलेगा जिसमें बजट की सीमा एक लाख रुपये होगी।
'लीव योर ड्रीम्स' अभियान लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। वीडियो के साथ इसका गाना लोगों को प्रेरित करने के उद्देष्य को साबित करता है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी। 'लीव योर ड्रीम्स' प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को नामांकन कराना होगा, जो पांच जनवरी, 2017 तक जारी रहेगा। प्रतिभागी अपने फेसबुक आईडी के साथ लॉग इन करके सोशल मीडिया पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्वांइट अर्जित करके लीडर बोर्ड में सर्वोच्च स्थिति पर आ सकते हैं।दूसरे चरण में 25 चयनित प्रतिभागियों को व्यक्तिगत फेसबुक इवेंट पेज मिलेगा और वो पैनासोनिक स्मार्टफोन्स के संयुक्त मेजबान बनेंगे। प्रतिभागियों को प्रतिदिन कम से कम दो पोस्ट (टैक्स्ट, फोटो या वीडियो) अपलोड करके अपनी पोस्ट पर अधिक से अधिक इंगेजमेंट लेने होंगे। अंतिम छह विजेताओं को शेयर की गई सामग्री की गुणवत्ता एवं हर इंगेजमेंट के आधार पर चुने जाएंगे।इस अभियान के बारे में पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी प्रभाग के बिजनेस हेड पकंज राणा ने कहा, ''जहां हम अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत करते हैं, वहीं छोटी छोटी खुशियों को छोड़ते जाते हैं। हमारा अभियान 'लीव योर ड्रीम्स' आपको सांसारिक कामों से थोड़ा सा अवकाश देकर अपनी पसंद के स्थान पर घूमकर अपने सपने पूरे करने का अवसर देगा।''--आईएएनएस
|
|
Comments: