अगरतला/गुवाहाटी/शिलांग, 3 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों और बांग्लादेश में मंगलवार की दोपहर रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। त्रिपुरा आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, "पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में दोपहर 2.39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।"
भूकंप का केंद्र उत्तरी त्रिपुरा के दहाले में दर्ज किया गया।अधिकारी का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्यों और इससे सटे पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।अधिकारी ने बताया, "कुछ इमारतों में दरारें आ गईं, जिनमें त्रिपुरा के दहाले जिले के कमालपुर और सालेमा के कुछ पुलिस थाने भी शामिल हैं।"देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वाधिक शक्तिशाली भूकंप आते रहे हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: