कोलकाता, 3 जनवरी (आईएएनएस)| तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय पहुंचे। सीबीआई ने पूछताछ करने के लिए उन्हें समन भेजा था। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, रोज वैली चिट फंड घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध में बंदोपाध्याय को पूछताछ के लिए तीसरी बार बुलाया गया है।
उनसे मंगलवार (आज) को दो अलग-अलग सत्रों में पूछताछ की जाएगी।बंदोपाध्याय को गत दिसंबर महीने में पूछताछ के लिए दो बार समन भेजे गए थे, लेकिन संसद सत्र में अपनी व्यस्तता बताकर वह उपस्थित नहीं हुए थे।सीबीआई पोंजी योजना घोटला की भी जांच कर रही है और इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद तापस पॉल से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।पॉल को 30 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और बाद में पूछताछ के लिए उन्हें भुवनेश्वर भेज दिया गया।--आईएएनएस
|
Comments: