मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| एक खास फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों सलमान खान, अक्षय कुमार और करन जौहर को साथ काम करते देखा जाएगा। सोमवार देर रात किए गए अपने एक ट्वीट में करन ने यह जानकारी दी।
करन ने कहा, "अनुराग निर्देशित और अक्षय अभिनीत फिल्म का सलमान के साथ सह-निर्माण को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी।"सलमान के साथ 'कुछ कुछ होता है' में काम करने वाले निर्देशक करन ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, "एक अच्छा अनुभव होता है, जब दोस्त एक खास फिल्म के लिए साथ आते हैं।"सुपरस्टार सलमान को भी एक ऐसी फिल्म का इंतजार था, जिसमें वह अपने 'मुझसे शादी करोगी' और 'जान-ए-मन' के सह-कलाकार के साथ काम करेंसलमान ने अपने एक ट्वीट में कहा, "एक ऐसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसमें अक्षय नायक हैं और इसका निर्माण मैं करन के साथ कर रहा हूं।"अक्षय ने इस संबंध में अपने एक ट्वीट में लिखा, "सलमान और करन जैसे दोस्तों के साथ एक फिल्म में साथ काम कर रहा हूं। 2018 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में मैं मुख्य भूमिका में हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: