दमिश्क, 3 जनवरी (आईएएनएस)| सीरिया के कई विद्रोही समूहों का कहना है कि उन्होंने सीरियाई सरकार के साथ शांति वार्ता रद्द करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विद्रोहियों ने सोमवार को कहा कि वे कजाकिस्तान के अस्ताना में होने जा रही शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं।
विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने सरकारी सुरक्षाबलों द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघनों की वजह से यह कदम उठाया है।विद्रोहियों ने बयान जारी कर कहा, "लगातार बिगड़ रही स्थिति और सीमा संघर्षविराम के सतत उल्लंघन की वजह से हम संघर्षविराम समझौते का पूर्ण क्रियान्वयन होने पर ही वार्ता के लिए तैयार होंगे।"हालांकि, सीरियाई सरकार ने संघर्षविराम का उल्लंघन करने के आरोपों से इनकार किया है। सरकार का कहना है कि वह सिर्फ आतंकवादी संगठन नुसरा फ्रंट (एनएफ) और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ रही है और ये दोनों ही संगठन संघर्षविराम से बाहर है।--आईएएनएस
|
Comments: