चेन्नई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| लोकप्रिय रेडियो जॉकी से अभिनेता बने रमेश तिलक इस साल के अंत में रेडियो जॉकी (आरजे) नवलक्ष्मी के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी पिछली फिल्म तमिल हॉरर-कॉमेडी 'मो' थी।
रमेश ने नवलक्ष्मी की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "आप सबको नए साल की शुभकामनाएं। इस फैशन के साथ नए साल की शुरुआत कर रहा हूं। यह नवलक्ष्मी हैं।"एक सूत्र ने बताया कि अभिनेता पिछले कुछ समय से लोकप्रिय आरजे नवलक्ष्मी के साथ रिश्ते में हैं।सूत्र के मुताबिक, "पिछले कुछ समय से दोनों एक दूसरे से मिल-जुल रहे हैं। यह दोनों के परिवारों की सहमति से हैं। उन्होंने आखिरकर शादी करने का फैसला किया।"तमिल कॉमेडी फिल्म 'सुधु कावुम' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर रमेश की झोली में कई फिल्में हैं।फिलहाल वह नयनतारा अभिनीत तमिल थ्रिलर 'इमाइका नोदिगल' की शूटिंग कर रहे हैं और वह जयम रवि की आगामी फिल्म 'टिक टिक टिक' में भी काम कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: