श्रीनगर, 3 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने शाम से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मंगलवार शाम से मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।"अधिकारी ने कहा, "कल (बुधवार) सुबह से व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है और छह जनवरी तक मौसम में नमी बनी रहेगी।"अधिकारी ने कहा, "इस अवधि में बारिश और बर्फबारी से जम्मू एवं कश्मीर में लंबे समय से चल रहे शुष्क और ठंडे मौसम से राहत मिलेगी।"अधिकारी ने कहा, "बादल छाए रहने के कारण राज्य के रात के तापमान में काफी सुधार हुआ है।"अधिकारी ने कहा, "श्रीनगर में मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री कम रहा जो कि कल (सोमवार) शून्य से 4.0 डिग्री कम था।"अधिकारी ने कहा कि पहलगाम में सोमवार के शून्य से पांच डिग्री कम तापमान की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री कम रहा और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री कम रहा।शून्य से 10.5 डिग्री कम तापमान के साथ मंगलवार को लेह राज्य में सबसे ठंडा रहा।जम्मू का मंगलवार का रात का तापमान सोमवार के 8.7 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मंगलवार को राज्य के बटोट शहर का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल का 2.2 डिग्री सेल्सियस और भदरवाह का 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।--आईएएनएस
|
Comments: