तेहरान, 3 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ईरान कजाकिस्तान के अस्ताना में सारियाई सरकार और विपक्षी समूहों के बीच होने वाली शांति वार्ता से जो भी परिणाम निकलेगा उसका सम्मान करेगा। समाचार एजेंसी तसनीम ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी के मुताबिक, सीरिया में शांति स्थापना के लिए आगामी दौरे की राजनीतिक वार्ता में ईरान का अपने विचार थोपने का कोई इरादा नहीं है।उन्होंने कहा कि सीरियाई सरकार और विपक्षी समूह जो भी निर्णय लेंगे ईरान उसका सम्मान करेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सीरिया में क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने के अपने रूख से ईरान पीछे नहीं हटा है।कासेमी ने इस वार्ता से सकारात्मक परिणाम निकलने और शांति की संभावना पैदा होने की उम्मीद जताई है।--आईएएनएस
|
Comments: