चेन्नई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| एन. लिंगास्वामी की तमिल एक्शन फिल्म 'संदाकोझी-2' की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी।
फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "काफी विलंब के बाद फिल्म की शूटिंग फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी। इस बीच, विशाल निर्देशक मिस्किन के साथ 'थुप्पारिवालन' की शूटिंग दो चरणों में पूरा करेंगे। वह संक्षिप्त रूप से दोनों फिल्मों पर एक साथ काम कर सकते हैं।"साल 2005 की तमिल फिल्म 'संदाकोझी' के सीक्वल में कीर्ति सुरेश बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आएंगी।सूत्र ने यह भी बताया कि पहले इस फिल्म के लिए निर्माताओं की पसंद मंजिमा मोहन थीं, लेकिन बाद में उन्होंने कीर्ति को ले लिया।एक दशक के बाद लिंगास्वामी और विशाल इस फिल्म में एक साथ काम करेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: