चेन्नई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| इजरायल के टेनिस खिलाड़ी डूडी सेला ने सोमवार को चेन्नई ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले मैच में बोस्निया हर्जेगोविना के डामिर जुम्हुर को सीधे सेटों में हरा दिया। विश्व वरीयता में 96वीं रैंक वाले सेला ने शुरू से मैच पर दबदबा कायम कर लिया और 77वीं विश्व वरीयता प्राप्त जुम्हुर को 6-2, 6-2 से मात दे दी।
रूस के डेनिल मेदवेदेव को भी ब्राजील के थिएगो मोंटीरो पर जीत हासिल करने में खास परेशानी नहीं हुई। 99वीं विश्व वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने मोंटीरो को 6-3, 6-3 से हराया।पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम के स्टीव डार्सिस ने क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक को 6-2, 6-3 से आसानी से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।81वीं विश्व वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया के जोसेफ कोवालिक ने भी वरीयता की बादशाहत कायम रखते हुए 117वीं विश्व वरीयता प्राप्त पुर्तगाल के गास्ताओ इलियास को 6-7 (5), 6-4, 6-2 से मात दी।पुरुष युगल वर्ग में अर्जेटीना के रेंजो ओलिवो और आस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर की जोड़ी ने चीनी ताइपे के येन सुन लू और जर्मनी के आंद्रे बेगेमान की जोड़ी को 4-6, 7-6 (3), 11-9 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।--आईएएनएस
|
Comments: