कोलकाता, 2 जनवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में एक महिला एसिड हमले में बुरी तरह से घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटाल पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी चित्रा पाल ने कहा, "एक तीस वर्षीय विधवा पर पश्चिमी मिदनापुर जिले के घटाल इलाके में रविवार को उसके कथित प्रेमी ने तेजाब से हमला कर दिया।"
पुलिस ने कहा कि महिला और उसके प्रेमी के रिश्ते खराब हो गए थे। इसके बाद महिला पर हमला किया गया।अधिकारी ने कहा, "विधवा का ओडिशा में काम करने वाले एक स्थानीय आदमी के साथ संबंध था। आदमी बीते सप्ताह ही गांव आया था और रिश्ता टूटने के बाद उसने महिला पर एसिड से हमला कर दिया।"पीड़ित का सिर, चेहरा और कंधा झुलस गए हैं। वह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती है।पुलिस ने कहा कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।अधिकारी ने कहा, "हम अभी भी आरोपी की तलाश में है। ऐसा लगता है कि वह ओडिशा भाग गया है। हम गांव में आरोपी के परिवार से पूछताछ कर रहे हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: