प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की पैनलिस्ट सिद्धिश्री ने बताया कि 'शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान' यात्रा का 10 जनवरी को समापन किया जा रहा है। समापन समारोह कांग्रेस मुख्यालय में होना सुनिश्चित हुआ है। इसमें उप्र के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर एवं दिल्ली प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा जिला, शहर एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता भी समापन समारोह में शामिल होंगे।
-- आईएएनएस
|
Comments: