तिरुवनंतपुरम, 2 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन के सबसे बड़े और प्रमुख यात्रा एवं पर्यटन संचालन संघ (टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन) ने '12 डेस्टिनेशन्स टू वॉच इन 2017' (2017 में देखने लायक 12 जगहें) में केरल को आठवां स्थान दिया है। एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश ट्रेवेल एजेंट्स (एबीटीए) ने केरल को दूसरे प्रमुख स्थलों अमेरिका, सार्डिनिया (इटली का द्वीप), दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम से उच्च स्थान दिया है। इस सूची में एंडालुसिया (स्पेन), अजोरेस द्वीप (पुर्तगाल), बरमूडा, चिली, क्रोएशिया और डेनमार्क को भी स्थान दिया गया है।
इस रैंकिंग में उन जगहों को स्थान दिया गया है जो अधिक यात्रियों को अपनी तरफ खीचेंगे।केरल के पर्यटन मंत्री कदकामपल्ली सुरेंद्रन ने कहा, "केरल की हैसियत की यह नवीनतम मान्यता हमारे लिए गर्व की बात है और साल के लिए अच्छा संकेत हैं।"रिपोर्ट में राज्य के बैकवाटर में पारंपरिक नाव के घरों में यात्रा का आनंद, स्थानीय लोगों के जीवन, मसालों की खेती और जंगलों को यात्रा को बेहतरीन अनुभव कहा गया है।इसमें केरल के पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा का भी विशेष उल्लेख किया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: