भोपाल, 2 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल के छात्रों का ज्ञानवर्धन करने के लिए 'आसपास की खोज' कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के 51 जिलों के 2966 की शालाओं का चयन किया गया है। विभाग की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अपने क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज से अवगत करवाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के मुताबिक, कार्यक्रम में बच्चों से प्रोजेक्ट तैयार करवाए जाएंगे। प्रोजेक्ट में देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर महापुरुषों की जीवन-गाथा, क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्तिक धरोहर का महत्व, पॉलीथिन-मुक्त गांव या शहर बनाने के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं, को शामिल किया जाएगा।इस कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र में मनाए जाने वाले तीज-त्यौहार और उनकी मान्यताएं, क्षेत्र में उगाई जाने वाली फसलें, आपदा के समय किए जाने वाले कार्य और क्षेत्र की लोक-संस्कृति, गाथाओं और कहावतों को भी प्रमुख रूप से शामिल किया जाएगा।कार्यक्रम में शाला के प्रोजेक्ट कार्यो पर पुस्तिका का निर्माण भी करवाया जाएगा। विभाग ने जिलों के शिक्षाधिकारियों से कहा है कि वे शाला-स्तर पर कक्षावार छठी, सातवीं और आठवीं को विभाजित कर बच्चों के समूह बनाकर गतिविधियां करवाएं।--आईएएनएस
|
|
Comments: