सियोल, 2 जनवरी (आईएएनएस)| डेनमार्क में पुलिस ने सोमवार को चोई सून सिल की बेटी को गिरफ्तार कर लिया। चोई दक्षिण कोरिया की बर्खास्त राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे की घनिष्ठ मित्र हैं। भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता के कारण पार्क को गत साल उनके पद से हटाया गया था। ये बातें एक अधिकारी ने कहीं। स्थानीय समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, चोई की बेटी चुंग यो रा को अवैध रूप से डेनमार्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बाद में वहां की पुलिस ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी को इसकी जानकारी दी।
कोरियाई रासपुतिन चोई के मामले की जांच कर रहे विशेष अभियोजकों ने गत मंगलवार को इंटरपोल से 20 वर्षीया चुंग को वांछितों की सूची में रखने को कहा था।समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, ऐसा तब किया गया जब चुंग ने समन के अनुरूप प्रतिक्रिया दिखाने से मना कर दिया था। गवाही देने के लिए उन्हें दक्षिण कोरियाई अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा गया था।जांच टीम ने चुंग के खिलाफ गत 22 दिसंबर को गिरफ्तारी वारंट हासिल किया था और उनके स्वदेश निर्वासन के लिए संबद्ध एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही थी।जांचकर्ताओं का मानना है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी मां की निकटता का चुंग ने विश्वविद्यालय और उच्च विद्यालय में अनुचित लाभ उठाया था।चुंग की उच्च विद्यालय की डिप्लोमा डिग्री भी रद्द कर दी गई थी, क्योंकि उनकी ग्रेड और उपस्थिति रिकार्ड फर्जी थे।उनकी मां चोई सून सिल प्रभाव के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार घोटाले की सूत्रधार मानी जाती हैं, जिसके कारण संसद ने राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे को महाभियोग के जरिए अपदस्थ कर दिया। संसद के निर्णय पर संविधानिक अदालत की मुहर लगने की अभी प्रतीक्षा है।चोई (60) पर बगैर किसी संविधानिक पद के राजकाज के मामले में हस्तक्षेप करने के साथ-साथ कोरियाई कंपनियों से धन ऐंठने और उसके कुछ अंश निजी इस्तेमाल के लिए अपने पास रखने के आरोप हैं।अभियोजकों का मानना है कि देश की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग समूह ने चोई की जर्मनी स्थित कंपनी के साथ 1.82 करोड़ डॉलर मूल्य का अनुबंध किया था और चुंग के लिए भी वित्तीय मदद की थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: