सिलिगुड़ी, 2 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम ने सोमवार को दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने सोमवार को कंचनजंगा स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में नेपाल को 3-1 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
भारत के लिए कमला देवी ने 45वें मिनट में पहला गोल दागा। शुरू से ही नेपाल पर हावी होकर खेल रही भारतीय टीम काफी प्रयासों के बाद यह गोल करने में सफल रही।58वें मिनट में इंदुमति ने एक और गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।दो गोल से पीछे चल रही नेपाल को 75वें मिनट में पेनाल्टी मिला जिसे साबित्रा भंडारी ने गोल में बदल अपनी टीम का खाता खोला। एक गोल से पीछे चल रही नेपाल की कोशिश एक और गोल कर बराबरी करने की थी लेकिन 83वें मिनट में सस्मिका मलिक ने भारत के लिए तीसरा गोल कर उसकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया।नेपाल इसके बाद कोई गोल नहीं कर पाई और मैच हार गई।भारत कोच सज्जाद दार ने मैच के बाद कहा, "यह टीम का प्रयास है जिसके कारण भारत फाइनल में पहुंचा। किसी एक खिलाड़ी को जीत का श्रेय देना मुश्किल है। हमारे गोलकीपर से लेकर डिफेंडर, मिडफील्डर और स्ट्राइकर सभी ने अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया। यह टीम का एकजुट प्रयास था।"--आईएएनएस
|
Comments: