कोलकाता, 2 जनवरी (आईएएनएस)| यहां होटल प्रबंधन की एक छात्रा का शव रहस्यमय हालत में एक आवासीय ब्लॉक से मिला। शहर पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी कोलकाता के संतोषपुर में 22 वर्षीय लड़की बीते दो महीने से रह रही थी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पूर्णिमा मित्रा का शव उसके कमरे के छत से लटकता पाया गया।"कमरे के दरवाजे पर रविवार की रात कई बार आवाज देने के बाद लड़की की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर मकान के देखभाल करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को बुलाया।लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज किया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: