बगदाद, 2 जनवरी (आईएएनएस)| इराक के बगदाद में सोमवार को हुए कार बम विस्फोट में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 61 अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि कार बम विस्फोट सद्र शहर के शिया बहुल इलाके में हुआ।
विस्फोट के कारण आसपास की कुछ दुकानें व कई स्टाल नष्ट हो गए और कुछ वाहनों में आग लग गया।किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमले में इस्लामिक स्टेट का हाथ माना जा रहा है, क्योंकि पहले भी यह संगठन इराक में कई हमले कर चुका है।यह घटना फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बगदाद पहुंचने के कुछ ही देर बाद हुई। ओलांद यहां इराकी अधिकारियों के साथ बैठक के सिलसिले में पहुंचे हैं। ओलांद इराक में तैनात फ्रांसीसी सुरक्षा बलों से भी मुलाकात करेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: