सियोल, 2 जनवरी (आईएएनएस)| नोट 7 की असफलता के बावजूद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 2016 की चौथी तिमाही में भी बाजार अनुमानों से अधिक की कमाई करेगी और इसमें कंपनी के चिप कारोबार की मजबूत बिक्री का प्रमुख योगदान है।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उद्योगों पर नजर रखने वाली एफएन गाइड के आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी की परिचालन आय अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान 6.5 अरब डॉलर रहने की संभावना है, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 4.31 अरब डॉलर थी।हालांकि कई स्थानीय सिक्यूरिटीज फर्मो ने सैंमसंग की आय 6.63 अरब डॉलर से भी अधिक रहने का अनुमान लगाया है।अपने क्लाइंट्स को भेजे नोट्स में आईबीके सिक्यूरिटीज ने अनुमान लगाया है कि सैमसंग की चौथी तिमाही में परिचालन आय 7.21 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है, जोकि पिछली तिमाही की तुलना में 68 फीसदी अधिक है।सैमसंग मेमोरी चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके सेमीकंडक्टर के कारोबार में जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान 2.79 अरब का परिचालन मुनाफा देखा गया था।वहीं, कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री बंद होने से कंपनी की जुलाई-सितंबर तिमाही में मोबाइल कारोबार का परिचालन मुनाफे में गिरावट आई और यह महज 828.3 करोड़ रुपये रही।--आईएएनएस
|
Comments: