सिडनी, 2 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी हिल्टन कार्टराइट टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह आस्ट्रेलिया के टेस्ट खेलने वाले 450वें खिलाड़ी बन जाएंगे। कार्टराइट के अलावा स्पिनर स्टीव ओ कीफे को भी तीसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले अपनी अंतिम एकादश की घोषणा की।
जैक्सन बर्ड को इस मैच में बाहर बैठना पड़ेगा। टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि कार्टराइट की गेंदबाजी में पिछले कुछ महीनों में गजब का सुधार हुआ है।स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी में गजब का सुधार हुआ है। मुझे याद है, कुछ ही दिन पहले मैंने उनकी गेंदबाजी पर अभ्यास किया था। तब से मुझे लगता है कि उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है और उनकी गेंदबाजी में निरंतरता भी है।"बर्ड के अलावा आस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम से एश्टन आगर को अंतिम एकादश में नहीं चुना गया है। सिडनी की पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है और यही कारण है कि स्मिथ ने नेथन लॉयन के साथ ओ कीफे को चुना है।स्मिथ ने कहा, "यहां गेंद स्पिन ज्यादा करती है। इसलिए हमने दो स्पिन गेंदबाजों को टीम में जगह दी है।"--आईएएनएस
|
Comments: